चन्दौली
शहादत दिवस पर चहनियां में किसान सभा का हुंकार मार्च, युवाओं के मुद्दों पर गरजे नेता

चहनियां (चंदौली)। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर रविवार की शाम चहनियां चौराहे पर किसान सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी युवा हुंकार मार्च और सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष और भाकपा माले ब्लॉक सचिव कॉमरेड श्रवण कुशवाहा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हुक्मरान अमेरिकी साम्राज्यवाद की दलाली कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता के बुनियादी मुद्दों जैसे रोजगार और स्वास्थ्य को हल करने के बजाय सांप्रदायिकता और दंगों की राजनीति कर रही है।
इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड अनिल यादव ने बीएचयू में हो रहे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पीएचडी एडमिशन में कुलपति द्वारा जातिवादी भाषा का प्रयोग निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार की मानसिकता से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जातिवादी मानसिकता के प्रोफेसर छात्राओं के साथ लगातार अभद्रता और शोषण कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में शशिकांत सिंह, इंद्रजीत मौर्य, चंद्रभानु कुशवाहा, अमित यादव, धर्मेंद्र मौर्य, राजेश कुशवाहा, हरिनारायण मौर्य, आनंद मौर्य, अर्जुन लाल, सीताराम बनवासी, राजू यादव, प्रिंस मौर्य समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता कॉमरेड हरिशंकर विश्वकर्मा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी कॉमरेड चंद्रभानु कुशवाहा ने निभाई।