वाराणसी
शहर में चला अतिक्रमण अभियान, वसूला गया जुर्माना

वाराणसी। जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह के नेतृत्व में, प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस QRT के सहयोग से चौकाघाट से पुलिस लाइन के मुख्य गेट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
पूरे मार्ग में अवैध रूप से रखे गए गुमटी, ठेलों को हटवा कर मार्ग और पटरी खाली करवाया गया साथ ही लावारिस हालत में रखे गुमटी और ठेले ज़ब्त कर लिया गया l
मार्ग में जितने भी दुकानदारों द्वारा अवैध टिन शेड, होर्डिंग लगाया गया था सभी को खुलवा दिया गया l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गेट के पास और सामने वेंडरों द्वारा बेतरतीब ठेले लगा कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था साथ ही गंदगी भी फैलाया जा रहा था उन्हे हटवा कर इलाक़ा खाली करवाया गया l
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत, प्राप्त निर्देश से कुछ अन्य अभियान चलाया गया: –
चौका घाट से लहुराबीर होते हुए कबीर चौरा, मैदागिन होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक घोषणा कर तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया। अत्याधिक अतिक्रमण/गंदगी करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया और जुर्माना भी किया गयाl
रुद्राक्ष सभागार और नगर निगम मुख्यालय के चारो ओर बीएसएनएल कार्यालय के आसपास रखे हुए तमाम अवैध ठेले और गुमटियों को हटवा दिया गया।
कुल जुर्माना रु1,000/- वसूला गया।