पूर्वांचल
शहबाजकुली और सिटी रेलवे स्टेशन के बीच बनेंगे चार अंडरपास
प्रतिदिन गुजरती हैं 80 ट्रेनें
गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन और शहबाजकुली के बीच चार अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना की लागत तय की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने 2025 तक सभी रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में वाराणसी मंडल ने छह महीने पहले आरवीएनएल को पत्र भेजकर सिटी रेलवे स्टेशन और शहबाजकुली के बीच अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव मांगा था।
आरवीएनएल ने गेट नंबर 28, 30, 01 और 02 पर अंडरपास बनाने के लिए सर्वे कर प्रस्ताव भेजा है। अब रेलवे प्रशासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है।मंजूरी मिलते ही प्रत्येक अंडरपास के निर्माण पर खर्च का आकलन किया जाएगा। अंडरपास बनने से सड़क यात्रियों को रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उनका सफर सुगम हो जाएगा।
आरवीएनएल के परियोजना निदेशक पीके सिंह के अनुसार इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर इसकी लागत का अनुमान लगाया जाएगा।वाराणसी-छपरा रेलखंड होगा क्रॉसिंग मुक्तरेलवे ने 2025 तक वाराणसी-छपरा रेलखंड की सभी क्रॉसिंग को बंद करने की योजना बनाई है। इसके लिए अंडरपास और आरओबी निर्माण का काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
प्रतिदिन 80 ट्रेनों का संचालनसिटी रेलवे स्टेशन-बलिया रेलखंड पर रोज़ाना 80 ट्रेनें चलती हैं जिनमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियाँ शामिल हैं। ट्रेन के गुजरने पर रेलवे क्रॉसिंग एक से दो मिनट के लिए बंद हो जाती है जिससे सड़क यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है।