चन्दौली
शरारती तत्वों ने पुआल के ढेर में लगायी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप रविवार की देर शाम धीना रजबाहा के किनारे रखे पुआल के ढेर में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थिति को गंभीर होता देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रनिया गांव के पास धीना रजबाहा के किनारे बड़ी मात्रा में पुआल का ढेर रखा हुआ था। रविवार की देर शाम कुछ अराजक तत्वों ने उसमें आग लगा दी। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि उस समय हवा की गति धीमी थी, जिससे आग गेहूं की फसलों तक नहीं पहुंच पाई। यदि हवा तेज होती, तो आसपास के कई गांवों की फसलें जलकर राख हो जातीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की। इस दौरान किसानों में आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने मांग की कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो कई गांवों की फसलें जलकर राख हो जातीं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।