वाराणसी
शरारती तत्वों ने गुमटी में लगाई आग, हजारों का नुकसान
मिर्जामुराद (वाराणसी)। स्थानीय बाजार में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने एक गुमटी में टायर के सहारे आग लगा दी। इस घटना में गुमटी में रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, करीब 2500 रुपये नकद समेत हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान शरारती तत्व सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने जली हुई गुमटी देख इसकी सूचना गुमटी मालिक को दी। इसके बाद पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर (इस्लामपुर) गांव निवासी मुनव्वर अली मिर्जामुराद बाजार में पिछले कई वर्षों से गुमटी लगाकर मुर्गा बेचने का काम करते हैं। शनिवार की रात वह रोज की तरह गुमटी बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात शरारती तत्वों ने टायर में आग लगाकर गुमटी को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
इस दौरान शरारती तत्वों की हरकत सीसी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस इसी सबूत के आधार पर मामले की जांच में जुट गईं है।
