गाजीपुर
शराब विवाद में युवक को किया अगवा, सड़क किनारे फेंका, मुकदमा दर्ज

दबंगों ने वीडियो बनाने के झगड़े में युवक को थार में बंद कर पीटा
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। दुल्लहपुर बाजार निवासी राजन कुमार के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर उन्हें थार गाड़ी में अगवा कर लिया। घटना 22 अगस्त 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है। राजन कुमार दुल्लहपुर बाजार के अमारी गेट पर गए थे। वहाँ कुछ लोग शराब पी रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि “तुम हमारा वीडियो बना रहे हो।” इसी बात पर इनमें से एक व्यक्ति ने राजन को बिना वजह गाली देनी शुरू कर दी। इस पर दोनों में बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई।
आरोपियों ने राजन को जबरदस्ती थार गाड़ी में बंद कर दिया। उन्हें लगातार पीटते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम जाही, थाना भुड़कुडा के पास सड़क किनारे फेंक दिया। राजन ने अपने परिवार और डायल-112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया। बाद में राजन को गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
आरोपियों में मोनू यादव मंझरिया, नीलेश कुमार नवादा, चंद्रभान चौहान रामपुर बलभद्र और अखिलेश कुमार उर्फ विधायक शामिल हैं। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला शराब पीने को लेकर हुए विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।