Connect with us

चन्दौली

शराब तस्करों का नया हथकंडा बेनकाब, एक तस्कर गिरफ्तार

Published

on

सैयदराजा (चंदौली)। उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा से भारी पैमाने पर शराब भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चाहे पुलिस इस धंधे को रोकने के लिए कितने भी प्रयास क्यों न कर ले, परंतु शराब तस्कर कोई न कोई हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आते।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को हाईवे स्थित जेठमलपुर के समीप सम्राट ढाबा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोहे की सटरिंग बनाकर नीचे शराब और ऊपर ईंट लादकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में 536 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई। इस मामले का पटाक्षेप किया गया। मौके से बिहार के कैमूर जिले के निवासी एक तस्कर को भी दबोचा गया। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन/तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोहे की सटरिंग बनाकर नीचे भारी मात्रा में शराब लादी गई है और ऊपर ईंट लादकर उसे ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश कुमार मय पुलिस टीम के साथ हाईवे पर जेठमलपुर सम्राट ढाबा के समीप ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर को रोककर चेक किया गया। जांच में ईंट के नीचे लोहे की सटरिंग में छिपाकर रखी गई 536 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की गई। पकड़ा गया तस्कर परमहंस राम, भेलमा पोस्ट–औरैया थाना–कुदरा, कैमूर (बिहार) का निवासी बताया गया है।

Advertisement

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मो. नसीरुद्दीन, मनीराम दुबे, बृजेश चौहान एवं राजू सिंह शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page