अपराध
शराब के नशे में दोस्तों ने युवक को मारी गोली, मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार
वाराणसी में सुदामापुर के शंकुलधारा पोखरा इलाके में गुरुवार देर रात लोडर चालक सुरेश राजभर (34) की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे इलाके में वर्चस्व और दहशत फैलाने की मंशा बताई जा रही है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली भी लगी।
गुरुवार रात लगभग 11 बजे सुरेश राजभर अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले के पास बैठा था। सभी ने साथ में शराब पी। इसी दौरान विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोस्तों ने सुरेश को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल निकालकर सुरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावरों ने तीन से चार गोलियां चलाईं। पहली गोली सुरेश की कनपटी में मारी गई, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद सीने और जांघ में गोलियां दागी गईं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग जुटाए गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने बताया कि हमलावर सुरेश के करीबी दोस्त ही थे, जो अक्सर उसके साथ बैठते और शराब पीते थे।
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए और तीन टीमें बनाई। शुक्रवार देर रात रमना इलाके में मुख्य आरोपी विशाल सोनकर की लोकेशन मिली। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल सोनकर के अलावा विक्की जायसवाल, मनोज चौहान, अच्छे चौहान उर्फ कल्लू और कुसुम देवी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों आर्यन सोनकर, सतीश सोनकर और अजय की तलाश जारी है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसरवाल ने बताया कि मुठभेड़ में विशाल के पैर में गोली लगी है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है।