चन्दौली
शराबी ने मचाया उत्पात, पुलिस और डॉक्टर को देखते ही भागा
चंदौली। जनपद में बुधवार को सकलडीहा कस्बे में एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। वह राह चलते लोगों के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील हरकतें करता रहा। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। साथ ही, 102 नंबर की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची, क्योंकि जानकारी मिली थी कि शराबी के पैर में गंभीर चोट लगी है और उसे मेडिकल सहायता की आवश्यकता है।
जैसे ही शराबी ने पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों की टीम को देखा, वह मौके से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह तेज़ी से फरार हो गया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे आपत्तिजनक हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यह क्षेत्र एक बाजार है, जहाँ घर की बहू-बेटियां खरीदारी के लिए आती-जाती रहती हैं। ऐसे में इन असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई ज़रूरी है ताकि महिलाएं बेझिझक और सुरक्षित माहौल में बाजार जा सकें।
