गाजीपुर
शम्स मॉडल स्कूल : रेलवे परीक्षा में सफल छात्रों का हुआ सम्मान समारोह
गाजीपुर। जनपद के शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द में पुरातन छात्र अंगद यादव एवं मोहित मौर्य द्वारा रेलवे विभाग परीक्षा में सफल होने पर इन छात्रों का सम्मान समारोह हाजी निजामुद्दीन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अंगद यादव ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि स्कूल प्रत्येक दिन आना चाहिए। आज स्कूल में उपस्थित रहने, अपनी कड़ी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा हूं।
दूसरी ओर छात्र मोहित मौर्य ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गौरवपूर्ण है। अपने पूर्व प्रिंसिपल स्वर्गीय राजदा खातून को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि यह सम्मान हमें हमारी प्रिंसिपल स्वर्गीय राजदा खातून के हाथों से मिलता, तो हमें और अधिक खुशी होती। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी जीवित हैं।

मुख्य अतिथि शशिकांत शर्मा उर्फ भूंवर, ग्राम प्रधान मलिकपुर ने कहा कि बच्चों को ऐसे ही मेहनत करने की जरूरत है। बिना गुरुजनों के आशीर्वाद के हम आगे नहीं बढ़ सकते। स्कूल की छोटी-मोटी जरूरतों के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हाजी निजाम खान ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस बदलते परिवेश में बच्चों को आधुनिक शिक्षा की जरूरत है और इस दिशा में विद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पूनम यादव, एकता मौर्या, सुषमा यादव, संजू पासवान, रिंकू यादव, सोनम कनोजिया, नेहा खातून, सानिया खातून, आयशा सिद्दीकी, ज्योति यादव, राजकुमारी शर्मा, खुशी शर्मा, स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका ललिता यादव, महिमा प्रजापति, विनोद कुमार और नाजिम राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। आये हुए लोगों का धन्यवाद प्रधानाचार्या निकहत परवीन ने किया तथा संचालन अदनान रज़ा ने किया।
