Connect with us

राष्ट्रीय

‘शक्ति की उपासना का यह पर्व नई ऊर्जा का संचार करे’, चैत्र नवरात्र पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Published

on

नई दिल्ली| मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की भी शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्‍कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में देश की अलग-अलग संस्कृतियों में मनाए जा रहे त्योहारों का जिक्र कर लोगों को शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज देश के विभिन्न प्रांतों में, लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं- चैत्र नवरात्रि, नवरेह, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड। आशा करता हूं, नया साल सब के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’

मां भगवती सभी पर आशीर्वाद बनाये रखें- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!’

सीएम योगी ने दी नव वर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने लिखा, ‘शक्ति स्वरूपा, जगद्जननी मां भगवती जगदंबा के उपासना पर्व ‘चैत्र नवरात्र’ की सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! मां भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे।’ एक और ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, ‘हिंदू नव वर्ष, नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नव वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे। सम्पूर्ण सृष्टि सद्भाव व सहयोग की भावना से दीप्त हो।’

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page