वाराणसी
व्यापारी की हत्या के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार किया जाय
वाराणसी –रोहनिया राजातालाब व्यापार मंडल समिति के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार के नेतृत्व में व्यापार मंडल कार्यालय राजातालाब से कैंडल मार्च निकाल विरोध जताते हुए राज्यपाल से संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष को सौंपते हुए तत्काल व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी तथा मृतक व्यापारी के परिजन को शासन सरकार द्वारा सरकारी नौकरी की मांग की। ज्ञात हो कि वाराणसी के पहाड़िया निवासी लान संचालक व्यापारी बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू पुत्र चंद्रमोहन बीते रविवार को घर से किसी काम के लिए कहीं निकले थे वापस नहीं लौटे तो काफी खोजबीन के बाद सोमवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई गुमशुदगी दर्ज कर लालपुर पुलिस जांच में जुटी थी कि मंगलवार को जनपद जौनपुर के केराकत कोतवाली अंतर्गत सोहनी गांव के खेत में सिर कूचकर हत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई तभी परिजनों ने किसी के सूचना पर उक्त थाने पर जाकर देखा तो मृतक की पहचान लाल संचालक व्यापारी बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू के रूप में हुई वहीं निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही जनपद वाराणसी के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जगह-जगह व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया और शासन सरकार से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी की भी मांग उठाई।व्यापारियों में आक्रोश को देखते हुए चौकी प्रभारी राजातालाब हरकेश सिंह मय पुलिस बल कैंडल मार्च विरोध शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष राजातालाब दिलीप स्वर्णकार,उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मोदनवाल,महामंत्री दिलीप कुमार विश्वकर्मा,मंत्री वारिस शेख उर्फ पिंटू,व्यापार मंडल अध्यक्ष जंसा शुभम सिंह,शहाबुद्दीन,कुलदीप स्वर्णकार,समीर,काशी सोनू समेत राजातालाब जंसा के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।