Connect with us

वाराणसी

व्यापारियों का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास सकुशल संपन्न

Published

on

खूब उड़े अबीर गुलाल, देर रात तक सांझा की बधाईयां

( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)

वाराणसी।काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी के बैनर तले शनिवार को सिगरा स्थित लॉन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व महामंत्री कविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में रमेश निरंकारी ने संचालन किया जो संध्या से आरंभ होकर देर रात्रि तक चला।इस रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य,झांकियों के साथ ठंढई व स्वादिष्ट व्यंजनों ने दो साल के उपरांत भी उमंग का रंग चटख कर दिया।मुख्य अतिथि विधायक रविंद्र जायसवाल व नालंदा यूनिवर्सिटी के बी. सी. गुलाब जयसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर गायिका नेहा सिंह राठौर की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।विधायक रविंद्र जयसवाल ने सर्वप्रथम अपने संबोधन में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए सभी व्यापारियों का आभार,साधुवाद व्यक्त करते हुए सपरिवार होली की शुभकामनाएं दी।और बताया कि जब व्यापारी जीएसटी व टैक्स का रिवेन्यू भरता है,तभी सरकार आम जनमानस को मुफ्त में राशन,वैक्सीन व अस्पतालो में दवा उपलब्ध करा पाती है।व्यापारी ही असली राष्ट्रभक्त है।


वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि काशी बिस्कुट कन्फेक्सनरी का यह आयोजन सभी व्यापारियों को एक मंच पर एकत्रित कर संगठन को मजबूती व सौहार्द के मार्ग को प्रशस्त करता है।करीब पिछले 30 वर्षों से हम सभी यहां परिवार सहित उपस्थित होते हैं।इस वर्ष ज्यादा उत्साह है मुझे पूर्ण विश्वास है चूकी व्यापारियों ने अपने हित के लिए मनचाही बीजेपी की सरकार चुनी है,जो सदैव हमारे अधिकारो को सर्वोपरि रख कर काम करेगी।

महामंत्री रमेश निरंकारी ने अपने संबोधन में बताया कि इस अवसर पर हम सभी एक दूसरे की गलतियों को क्षमा कर गिले-शिकवे को भुलाकर अपने अखंडता के मजबुत करते है।

वाराणसी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता व बिस्किट कन्फेक्शनरी अध्यक्ष जय नेहलानी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए,ईश्वर से कामना की कि होली के नए रंग की तरह आप सभी के जीवन में आपार सफलताएं व खुशियां आए।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक विजय कपूर,सुशील लखमानी,मनीष गुप्ता,संतोष सिंह,जीतेन्द्र गुप्ता,जित्तन चौधरी,डॉ अमित सिंह,पवन साडेजा,अरविन्द जायसवाल,अंचल मौर्या,शाहीद कुरैशी,पवन गुप्ता,नीरज गुप्ता,सत्य प्रकाश जयसवाल,आशीष जायसवाल, सुनीता सोनी,स्वाति गुप्ता आरती शर्मा,डाली चक्रवर्ती,संगीता चौबे,सुमन,राखी वर्मा सहित सैकड़ो व्यापारी सपरिवार सम्मिलित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page