मिर्ज़ापुर
व्यापारियों का भरोसा समाजवादी पार्टी पर, 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प
मिर्जापुर। समाजवादी व्यापार सभा की एक अहम बैठक में व्यापारियों ने एकजुट होकर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। लोहिया ट्रस्ट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही उनकी समस्याओं का सही समाधान कर सकती है।बैठक में वक्ताओं ने बताया कि समाजवादी सरकार के दौरान ही आवश्यक वस्तु अधिनियम को शिथिल किया गया, चुंगी और तहबाजारी जैसी व्यवस्थाओं को समाप्त किया गया, इंस्पेक्टर राज पर लगाम लगी और व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई थी।
जिलाध्यक्ष गणेश केशरी ने कहा कि व्यापारियों के समर्थन से 2027 में सपा सरकार बनते ही फिर से व्यापारियों के हित में बड़े और निर्णायक फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने चेताया कि अगर सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न और दोहन बंद नहीं हुआ, तो व्यापारी सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
प्रदेश सचिव विकास केशरी ने कहा कि सपा सरकार बनने पर व्यापारी आयोग का गठन, जटिल जीएसटी नियमों का सरलीकरण, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना, और ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित छोटे दुकानदारों के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे।
बैठक में रूपेश कसेरा, रोहित त्रिपाठी, सियाराम जैसल, विजय यादव, अरशद अली, शिव कुमार यादव, उपेन्द्र सिंह, मनोज चौहान, धनंजय यादव, सिद्धांत, प्यारे लाल, रविन्द्र यादव समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।
