वाराणसी
व्यापारिक समस्याओं को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविंद्र जायसवाल को सौंपा पत्रक
वाराणसी| प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रही है तथा हम व्यापारियों ने भी आप और आप की पार्टी पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए भारी मतों से विजयी बनाया है
पूर्व में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रशासन को व्यापारिक हितों के लिए उत्प्रेरित किया तथा प्रदेश के जिलों में व्यापारिक समन्वय समितियां बनाकर जिला प्रशासन को आदेशित किया था की व्यापारिक समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के प्रयास किए जाएं तथा प्रत्येक माह में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों तथा व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक सुनिश्चित की जाए तथा एक विशेष व्यापारिक प्रकोष्ठ स्थापित किया जाए जहां पर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार दूर किया जाए परंतु वाराणसी जिला प्रशासन इस आदेश की शुरू से ही अवहेलना की है|
बनारस के व्यापारियों तथा व्यापारिक संगठनों के प्रति उपेक्षित रवैया अपना रहा है अधिकारियों को बार-बार फोन करने पर वह फोन भी नहीं उठाते नाही व्यापारिक समस्याओं के प्रति रुचि ले रहे हैं
आपसे नम्र अनुरोध है क्योंकि प्रदेश में पुनःआपकी सरकार स्थापित हो चुकी है और हम आपसे अपेक्षा रखते हैं आप मुख्यमंत्री मंत्री के आदेश को अधिकारियो द्वारा क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाएंगे|