अपराध
व्यवसायी पर पिस्टल के बट से हमला, आरोपी फरार
गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में दिनदहाड़े गिट्टी-बालू के व्यवसायी अंजनी कुमार सिंह पर हमला हुआ। घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे कटघरा चट्टी के पास मुख्य सड़क के किनारे स्थित उनकी दुकान पर हुई।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। उनमें से एक ने अंजनी कुमार सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी, जबकि दूसरे ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर हमला किया। हमलावर मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए।
जमीनी विवाद वजह
पीड़ित दुकानदार अंजनी कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला जमीनी विवाद के चलते हुआ। उन्होंने बताया कि हमलावरों में उदल कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे। मारपीट के दौरान उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। अंजनी ने बताया कि यह विवाद पिछले दो महीने से चल रहा है और उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत शादियाबाद थाने में की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही चट्टी पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हमलावरों के घर से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
