मिर्ज़ापुर
वोट चोरी के डर से कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रही बीजेपी सरकार

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान प्रयाग जोन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे रोकने के लिए 11 बजे रात से ही कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि वोट चोरी का मामला उजागर होने के बाद बीजेपी सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है।
उनका कहना है कि सरकार की बौखलाहट का नतीजा है कि कांग्रेस नेताओं को देर रात पुलिस भेजकर घरों में कैद कर दिया गया और उन्हें वाराणसी जाने से रोक दिया गया।जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा कि रायबरेली में भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी के काफिले को बीजेपी सरकार के मंत्री ने रोका था, जो सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना और जनता के मुद्दे उठाना लोकतंत्र की बुनियाद है, लेकिन मोदी सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है और सच्चाई सामने आने से डर रही है। छोटे खान ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करना निंदनीय है और जनता को चाहिए कि इस तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करे।
हाउस अरेस्ट किए गए नेताओं में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप चंद्र जैन, गुलाबचंद पांडे, राजधर दुबे, शिव शंकर पांडे, संजय दुबे और रामलखन मास्टर शामिल रहे।