अपराध
वृद्ध माता-पिता की जमीन की धोखे से रजिस्ट्री, बेटी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
बेटे ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अहन गांव में 90 वर्षीय वृद्ध दंपती की जमीन को उनकी ही बेटी ने पड़ोसियों के साथ मिलकर धोखे से रजिस्ट्री करा लिया। मामला तब सामने आया जब वृद्ध दंपती के बेटे ने कोर्ट के आदेश पर बहन और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बेटे ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
अहन गांव के अरविंद ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके माता-पिता वृद्धावस्था और बीमारी के कारण मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। इसी का फायदा उठाते हुए उनकी अविवाहित बहन इंदु ने गांव के चंदन, प्रमोद और अंजू देवी के साथ मिलकर करीब ढाई महीने पहले माता-पिता को दवा दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गई। इसके बाद उन्हें तहसील केराकत के रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर पूरी जमीन धोखे से रजिस्ट्री करवा ली।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच
अरविंद ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की, जिसके आदेश पर पुलिस ने इंदु और अन्य तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया, “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में चर्चा का विषय
घटना के बाद गांव में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए वृद्ध दंपती के साथ न्याय की मांग की है।