वाराणसी
वीडीए वेबसाइट से गायब 762 अवैध निर्माण, कार्रवाई अधर में

27 होटल और कॉम्प्लेक्स भी शामिल
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की वेबसाइट से 762 अवैध निर्माणों की सूची अचानक हटा दी गई है। ये निर्माण नौ साल पहले वरुणा कॉरिडोर प्रोजेक्ट के दौरान वीडीए, राजस्व विभाग, नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने चिह्नित किए थे। इनमें 27 बड़े होटल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी शामिल थे, जिन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अब इन पर कोई कार्रवाई न होकर उनके नाम सूची से लापता हैं।
वरुणा नदी के दोनों किनारों पर 50 मीटर क्षेत्र को डूब क्षेत्र घोषित कर ग्रीन बेल्ट बनाने की योजना थी। महायोजना-2031 में यहां हरियाली और पिकनिक स्पॉट विकसित कर वायु प्रदूषण घटाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में वरुणा कॉरिडोर दम तोड़ रहा है।
पूर्व में 100 मीटर ग्रीन बेल्ट का प्रस्ताव जनता की आपत्तियों के बाद घटाकर 50 मीटर कर दिया गया था। अब वीडीए ने घोषणा की है कि वरुणा किनारे नए अवैध निर्माण का सर्वे फिर से कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।