Connect with us

वाराणसी

वीडीए ने 14 होटल और 19 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, बनेंगे 2544 नये फ्लैट्स

Published

on



वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा शहर में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज की जा रही है। बीते 12 महीनों में प्राधिकरण ने रिकॉर्ड बनाते हुए 14 नए होटलों और 19 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही 3 नए लेआउट भी पास किए गए हैं।

VDA सचिव के अनुसार, इस अवधि में जितने प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, वह बीते 5 वर्षों में कुल स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की संख्या से भी अधिक है। पिछले 5 वर्षों में सिर्फ 16 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी, जबकि इस साल अकेले 19 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं।

कहां-कहां होंगे ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स?

इन प्रोजेक्ट्स के तहत कुल 2544 फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे। प्रमुख स्थानों पर निर्माण की योजना इस प्रकार है:

Advertisement

हरहुआ, तहसील पिंडरा: B+S+11 संरचना में 142 आवास

कतेसर, मुगलसराय: B+S+18 भवन में 107 आवास

दीन दयाल उपाध्याय नगर, चंदौली: B+S+17 भवन में 102 फ्लैट्स

गणेशपुर, शिवपुर: S+9 मंजिला संरचना में 37 आवासीय इकाइयां

गोविंदपुर व परमानंदपुर, तहसील राजातालाब: Block-A (B+S+11), Block-B (S+11) में कुल 111 फ्लैट्स

Advertisement

बलिरामपुर, राजातालाब: 96 इकाइयां

धनपालपुर: 77 इकाइयां

सिकरौल, शिवपुर: 41 इकाइयां

गोधना, तहसील दीन दयाल उपाध्याय नगर, जनपद चंदौली: दो टॉवर्स में कुल 260 आवासीय इकाइयां

दरेखू, तहसील राजातालाब: 35 इकाइयां

Advertisement

हरहुआ: 66 इकाइयां

दांदूपुर: 396 आवासीय इकाइयां

किफायती आवास योजना को भी मिला बढ़ावा

VDA ने आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किफायती आवास योजनाओं को भी प्राथमिकता दी है। सचिव के अनुसार, निम्न स्थानों पर किफायती आवास के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है:

परमानंदपुर और केशरीपुर: 128 इकाइयां

Advertisement

डाफी: 82 इकाइयां

सुसुवाही: 85 इकाइयां

दादूपुर: 67 इकाइयां

भुल्लनपुर: 56 इकाइयां

सेहमलपुर: 192 इकाइयां

Advertisement

दासेपुर: 464 किफायती आवास

होटल सेक्टर को भी बढ़ावा

वाराणसी में बढ़ते पर्यटन को ध्यान में रखते हुए 14 नए होटलों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है, जिससे शहर की आतिथ्य क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa