चन्दौली
वीडीए ने पेट्रोल पंप किया सील, नोटिस के बाद भी जारी था अवैध निर्माण

चंदौली। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया। जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि हिसामुद्दीन खान द्वारा करीब 2500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के साथ कमरों का निर्माण कराया जा रहा था। वीडीए से निर्माण के लिए कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था।
पूर्व में वीडीए ने हिसामुद्दीन को नोटिस जारी किया था, लेकिन उसके बावजूद रात के समय चोरी छिपे निर्माण कार्य जारी रहा। सूचना मिलने पर वीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। पूर्व में ली गई तस्वीरों और वीडियो से संपत्ति का मिलान करने के बाद पाया गया कि नोटिस के बाद भी निर्माण हुआ है।
इसके बाद वीडीए ने पेट्रोल पंप पर बने ऑफिस और कमरों को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान वीडीए टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। वीडीए प्रवर्तन दल ने सील की गई संपत्ति को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है ताकि दोबारा निर्माण कार्य न कराया जा सके।