वाराणसी
विहिप, बजरंग दल ने निकाला रोष मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग
जिला मुख्यालय पर घण्टों धरना प्रदर्शन, 2 मिनट का मौन रख जताया शोक
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। उदयपुर (राजस्थान) में दिनदहाड़े कन्हैया दर्जी की दुकान में घुसकर कट्टर मुस्लिम जिहादियों द्वारा की गई नृसंश हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर रोष मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जिहादी मदरसों को बंद करो, जिस हिंदू का खून न ख़ौला खून नहीं वह पानी है, कन्हैया के हत्यारों को फांसी दो, समेत तमाम नारे लगाते कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर घण्टों धरना प्रदर्शन किया। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यालय के आसपास व्यापक फोर्स तैनात रही। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हाल के दिनों में हिंदुओं पर कट्टर जिहादियों का हमला बढ़ गया है। चिंता जनक यह है कि अब भारत में तालिबान की तर्ज पर हत्याएं होने लगी है। हिंदू समाज के साथ सरकार को भी अब चेत जाना चाहिए क्योंकि हत्या के बाद उन्हीं मुस्लिम जेहादियों ने प्रधानमंत्री को भी खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली है। आजकल कट्टर जिहादी तथाकथित मदरसों में से ही क्यो निकल रहे हैं, इसपर भी विचार करने की जरूरत है। अबऐसी घटनाओं को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कदापि बर्दास्त नहीं करेगा। वक्ताओं ने कहा कि तमाम मस्जिदों में तकरीर करने वालों पर भी पैनी नजर रखनी होगी। पिछले दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को ही नमाज के बाद बवाल आखिर क्यों वह किसके इशारे पर हुए ? पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से गाइडेड ऐसे मदरसों में सिर्फ आतंकी सांप पल रहे हैं। उनके फंड को रोकने एवं गद्दारों का फन कुचलने की जरूरत है। उदयपुर की घटना से यह साबित होता है कि देश के अंदर गद्दारों की एक जमात उभर रही है जिसको समय रहते ठीक नहीं किया गया तो यह देश व हिन्दू समाज के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर जुटे और कड़ी धूप में घंटों नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय से होते सर्किट हाउस, विकास भवन व गोलघर चौराहे तक पैदल रोष मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कन्हैया दर्जी के हत्यारों को तत्काल फांसी दिया जाए और एनआईए जांच में मिल रहे गद्दारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि यह घटना दोबारा ना हो। मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रखकर मृत कन्हैया कुमार दर्जी कोनम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संगठन मंत्री वेद प्रकाश राय, बजरंग दल के सह संयोजक कृपा शंकर तिवारी , मीडिया प्रभारी डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, विहिप के सहमंत्री आनंद पांडेय, संजय सिन्हा,विपुल कुमार पाठक, धीरज सिंह, सीमा तिवारी, अनीता सिंह, नीता सिंह,अजय अग्रहरि, धीरज गुप्ता, पंकज, विशाल, कमलाकांत, राजेश सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।