वाराणसी
विष्णु शर्मा की पहल से बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर आमजन के लिए खुला
वाराणसी। बनारस के मध्य नव निर्मित बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर पुल को शनिवार को जिला प्रशासन ने आमजन के लिए खोल दिया। इस संबंध में सपा के वरिष्ठ नेता एवं विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ ने सप्ताह भर पहले परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार निरंजन से फोन पर वार्ता कर देरी पर रोष जताया था और पुल को शीघ्र चालू करने की मांग उठाई थी। सपा नेता की सक्रियता के बाद अधिकारियों ने फ्लाईओवर जल्द खोलने का आश्वासन दिया था, जिसे शनिवार को पूरा किया गया। पुल के खुलने से यातायात सुगम हुआ है और आमजन में खुशी का माहौल है।
Continue Reading
