वाराणसी
विश्व रैबीज दिवस पर पालतू कुत्तों के लिए नि:शुल्क शिविर आज

वाराणसी। विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच एवं पंजीकरण के लिए विशेष नि:शुल्क शिविर का कल आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नगर निगम वाराणसी सिगरा में रविवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगा।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि शिविर में बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। साथ ही कुत्तों को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान पालतू कुत्तों का पंजीकरण भी किया जाएगा।
Continue Reading