वाराणसी

विश्व गौरैया दिवस पर होगा नि:शुल्क घोसलों का वितरण

  • March 19, 2025
  • 0

संरक्षण में योगदान देने वालों को मिलेगा सम्मान वाराणसी। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से इस बार सारनाथ चिड़ियाघर (जू) में विशेष कार्यक्रम

विश्व गौरैया दिवस पर होगा नि:शुल्क घोसलों का वितरण

संरक्षण में योगदान देने वालों को मिलेगा सम्मान

वाराणसी। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से इस बार सारनाथ चिड़ियाघर (जू) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गौरैया संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियां होंगी। वन विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

नि:शुल्क मिलेगा गौरैया का घोंसला

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की ओर से नि:शुल्क गौरैया के घोसलों का वितरण किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति या संस्था एक विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर यह घोसला प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य लोगों को गौरैया के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने और उनके संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है।

कार्यशाला में सीखेंगे घोसला बनाना

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें अनुपयोगी वस्तुओं से गौरैया के घोंसले बनाने की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। इससे बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

संरक्षण में योगदान देने वालों को मिलेगा सम्मान

गौरैया संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली संस्थाओं, विद्यालयों और व्यक्तियों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। यह सम्मान उन प्रयासों को मान्यता देने के लिए है जो गौरैया के तेजी से घटती संख्या को रोकने और उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं।

वन संरक्षक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गौरैया की संख्या में लगातार आ रही गिरावट चिंता का विषय है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक व संवेदनशील बनाकर इस संकट से निपटने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की प्रेरणा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *