वाराणसी
विश्वनाथ धाम में दीप ज्योति पर्व की तैयारियां शुरू
रंग-बिरंगे पुष्पों और विद्युत झालरों से सजेगा बाबा का दरबार, 14 क्विंटल मिठाइयों का लगेगा भोग
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस बार के छह दिवसीय दीप ज्योति पर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। भक्तों को अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए धाम परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। गुरुवार से बाबा के धाम में सजावट का कार्य आरंभ हो जाएगा, जो अगले छह दिनों तक जारी रहेगा।
धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि परिसर में बाबा को प्रिय सुगंधित फूलों और रंग-बिरंगे पुष्पों से वातावरण को पवित्र और आकर्षक बनाया जाएगा। दीप ज्योति पर्व के दौरान धाम में धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
धनतेरस के अवसर पर मां अन्नपूर्णा का दरबार खुलेगा, जिसमें मां भक्तों पर दोनों हाथों से आशीर्वाद और खजाने की वर्षा करेंगी। अन्नकूट महोत्सव के दिन मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ को 56 प्रकार के भोग के रूप में लगभग 14 क्विंटल मिठाइयों व अन्य व्यंजनों का अर्पण किया जाएगा।
सीईओ ने बताया कि भोग में विभिन्न प्रकार के लड्डू, पेड़े और नमकीन शामिल होंगे। मिठाइयां मंदिर प्रशासन द्वारा स्वयं तैयार कराई जाएंगी, जबकि अन्य व्यंजन विश्वसनीय स्थानीय दुकानों से मंगाए जाएंगे ताकि शुद्धता और पारंपरिक स्वाद का अनुभव भक्तों को मिल सके।
दीपावली के दिन बाबा धाम विद्युत झालरों और दीपमालिकाओं से जगमगाएगा। मंदिर चौक में भजन, कीर्तन और धार्मिक प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय बनेगा।
