वाराणसी
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : लाभार्थियों में टूल किट और प्रमाण पत्र वितरित
वाराणसी। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लोहार ट्रेड के लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हंसराज विश्वकर्मा और विशिष्ट अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल, श्री उमेश कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का उल्लेख किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षित कारीगरों ने सरकार की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा व्यक्त की।