गोरखपुर
विशाल यादव हत्याकांड : बेगुनाह निकली प्रेमिका, हिरासत में चार मजदूर
थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गला दबाकर कीचड़ में दबाया गया चेहरा
सहजनवा (गोरखपुर)। कारपेंटर विशाल यादव की हत्या को लेकर पुलिस अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शुरुआती जांच में जिस प्रेमिका पर शक की सुई टिकी थी, वह पूरी तरह बेगुनाह निकली। पुलिस की ताज़ा पड़ताल में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि जोगियाकोल गांव के पास स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले पांच मजदूरों ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने चार मजदूरों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पूछताछ में जो कहानी उभरकर सामने आई है, वह इश्क़ नहीं बल्कि नशे, विवाद और वहशीपन की खौफनाक दास्तान है।
थप्पड़ से शुरू हुआ झगड़ा, कीचड़ में दबाकर ली जान
जांच के मुताबिक, वारदात की रात विशाल घर से निकलने के बाद भट्ठे के पास पहुंचा, जहां मजदूर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में किसी बात पर कहासुनी हुई। इसी दौरान विशाल ने एक मजदूर को थप्पड़ मार दिया। बस, यही बात आग में घी बन गई। पांचों मजदूरों ने मिलकर पहले विशाल का गला दबाया, फिर उसे कीचड़ में गिराकर उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमिका पर शक टूटा, साजिश का एंगल ध्वस्त
हत्या के बाद मृतक की मां शकुंतला देवी की तहरीर पर पुलिस ने जोगियाकोल की प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तीनों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इसी बीच पुलिस ने समानांतर जांच में दूसरा एंगल खंगाला और यहीं से मामला पलट गया।
बिहार भागा मजदूर, पुलिस का शक पुख्ता
एक मजदूर के अचानक बिहार फरार होने से पुलिस का शक गहराया। चार मजदूरों को उठाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो हत्या में उनकी भूमिका की पुष्टि होने लगी। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्य और बयान, दोनों इस दिशा में इशारा कर रहे हैं।
फोन आया, लेकिन मिलने से किया इनकार
पुलिस के अनुसार, घर से निकलने के बाद विशाल ने प्रेमिका को फोन कर भट्ठे के पास मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया और मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद विशाल मजदूरों के बीच जा पहुंचा जहां उसकी किस्मत का आखिरी अध्याय लिखा गया।
खुलासे के बेहद करीब पुलिस
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूरी घटना का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट की तैयारी शुरू होगी। सहजनवा की यह वारदात एक बार फिर बताती है कभी-कभी हत्या की वजह इश्क़ नहीं, बल्कि नशे में उपजा एक पल का उन्माद होता है।
