वाराणसी
विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
वाराणसी। जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य आरोपों को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता चांदनी राय का विवाह 25 फरवरी 2024 को रामरायपुर, लोहता निवासी रविंदर राय से हुआ था। रविंदर राय रेलवे विभाग में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। महिला का आरोप है कि विवाह के समय ससुराल पक्ष को आठ लाख रुपये नकद, आभूषण तथा घरेलू सामान दिया गया था, इसके बावजूद दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस प्रताड़ना में उसके जेठ अरविंद राय भी पति का साथ देते हैं। रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है।
