Connect with us

वाराणसी

विवाहिता ने की आत्महत्या, पति समेत छह पर केस दर्ज

Published

on

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर छित्तूपुर में विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायकेवालों की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

गंगापुर बसंतपट्टी रोहनियां निवासी सीमा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी प्रतिमा सिंह उर्फ गुंजन की शादी 21 अप्रैल 2024 को भगवानपुर छित्तूपुर निवासी राहुल राय से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले ब्रेजा कार या 15 लाख रुपये मायके से लाने की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर उसकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया और बाद में सूचना दी।

लंका पुलिस ने मृतका के पति राहुल राय, ससुर योगेश राय, सास सीमा राय, ननद निधि राय, देवर शुभम राय व सास की बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page