अपराध
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
रोहनिया (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत भास्करा तालाब, केसरीपुर निवासी दीपक विश्वकर्मा की पत्नी सुनीता विश्वकर्मा (35) ने बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतका के पति दीपक विश्वकर्मा रोज की तरह सिगरा में बढ़ई का काम करने गए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही दीपक घर पहुंचे तो देखा कि सुनीता रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी हुई थीं। उन्होंने तत्काल सुनीता को नीचे उतारकर उसके मायके वालों को घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं, मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि सुनीता की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है और इसके लिए उन्होंने पति दीपक को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस परिजनों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।
