आजमगढ़
विवान चिकित्सालय का महाशिवरात्रि पर उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं
आजमगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विवान चिकित्सालय मोहम्मदाबाद मऊ का उद्घाटन डॉ शिव प्रकाश सिंह ने किया। उद्घाटन के दौरान डॉ शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, और यहां मरीजों की सघन जांच के बाद ही उनका इलाज किया जाता है। उन्होंने आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी के बीच झोलाछाप चिकित्सकों से सावधान रहने की भी सलाह दी।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि गरीब और असहाय मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि कोई भी मरीज महंगे इलाज के कारण वंचित न रहे। उनके अनुसार, चिकित्सालय में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं, जो समय-समय पर मरीजों का उचित परामर्श और देखभाल करते हैं।
पहले ही दिन सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया, और इस नवनिर्मित चिकित्सालय ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक नया चर्चा का विषय बना लिया है।
