Connect with us

खेल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20I से रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए क्रिकेट फैंस

Published

on

कपिल देव (1983) और एमएस धोनी (2007 और 2011) के बाद 37 साल के रोहित शर्मा, विश्व कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बनें

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से विजयी हुआ और अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता। प्लेयर ऑफ़ द मैच विराट कोहली चुने गए जिन्होंने 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते ही टी20 से संन्यास की घोषणा की। इसके आधा घंटे बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना फैसला सुना दिया। अब वे दोनों टी20 क्रिकेट में भारतीय जर्सी पहने नहीं दिखेंगे। हालांकि दोनों खिलाड़ी आईपीएल, ओडीआई‌ (ODI) और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे।

T20 से संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, “यह टी-20 में टीम इंडिया के लिए मेरा आखिरी मैच था। अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है।”

तो वहीं, रोहित शर्मा ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “यह मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने अपना भारतीय करियर इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था। शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि हमने आखिरकार लाइन पार कर ली।”

Advertisement

वहीं, सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही करोड़ों क्रिकेट फैंस इमोशनल हो गए। फैंस को लगा कि वह अब कभी भी दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। लेकिन जब दोनों खिलाड़ियों ने यह बताया कि वह आईपीएल, ODI और टेस्ट मैच में खेलना जारी रखेंगे तब क्रिकेट फैंस की जान में जान आई।

टी-20 वर्ल्ड कप में किंग कोहली टॉप स्कोरर –

विराट कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1,292 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं। कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा है।

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर –

रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट के बाद सबसे ज्यादा 1,220 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 159 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि, कपिल देव (1983) और एमएस धोनी (2007 और 2011) के बाद 37 साल के रोहित शर्मा, विश्व कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page