सोनभद्र
विभिन्न समस्याओं को लेकर रेणुकूट चेयरमैन ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रेणुकूट (सोनभद्र) (जयदेश)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार बनी हुई बिजली और पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में नगरवासियों ने विद्युत वितरण खंड–पिपरी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले आठ दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इसके चलते नगर पंचायत पेयजल की आपूर्ति करने में असमर्थ है और जनता को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। बार–बार अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
नपं अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड संख्या 1 से 9 तक लगाए गए अधिकतर लोहे के पोल और तार जर्जर स्थिति में हैं, जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। वहीं वार्ड संख्या 10 से 14 तक कई स्थानों पर बिजली के पोल ही नहीं हैं, जिसके चलते लोग बांस–बल्ली के सहारे अस्थायी कनेक्शन ले रहे हैं। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भी लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिनका सुधार जरूरी है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि नगर में अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को निष्पक्ष बिल उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है।
नियम के अनुसार स्मार्ट मीटर के साथ 40 मीटर आर्मर्ड केबिल निःशुल्क दिया जाना चाहिए, लेकिन एजेंसी उपभोक्ताओं से जबरन पैसा वसूल रही है। जो लोग विरोध करते हैं, उनके यहां पुराने तार से ही कनेक्शन जोड़ दिया जाता है। इसे उपभोक्ताओं का शोषण बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि नगरहित की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।