मिर्ज़ापुर
विन्ध्य कारीडोर, इंजीनियरिंग कॉलेज व पेयजल योजनाओं का निरीक्षण

बरकछा गौशाला में गौवंश को पहनाई माला, खिलाया गया केला
मिर्जापुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही पेयजल परियोजनाओं और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति जानने के लिए नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान विन्ध्य कारीडोर और इंजीनियरिंग कॉलेज बथुआ के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
ग्राम सादी बनकट में ‘हर घर नल’ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से बातचीत कर पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली गई। घर-घर जाकर नलों से पानी की आपूर्ति का भी परीक्षण किया गया, जहां नागरिकों ने सुबह-शाम लगभग दो-दो घंटे पानी मिलने की पुष्टि की।
अंत में बरकछा स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। यहां मौजूद 50 गौवंश के लिए चारा-पानी की समुचित व्यवस्था पाई गई। निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और गौवंशों को माला पहनाकर केला खिलाया गया। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।