चन्दौली
विधायक सुशील सिंह ने अंबेडकर जयंती पर किया माल्यार्पण, विकास कार्यों का दिया आश्वासन

सैयदराजा (चंदौली)। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सोमवार की अपराह्न विकास खण्ड बरहनी अंतर्गत ग्राम सभा नौबतपुर, रेवंसा एवं अमड़ा में भव्य आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उपस्थित जनसमूह को उनके योगदान की स्मृति दिलाई।
विधायक सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय समाज सुधारक, लेखक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और दलितों के अधिकारों के रक्षक थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध आवाज बुलंद की। आज हम सभी एक महान विभूति को स्मरण करने के लिए एकत्र हुए हैं, जिनकी सोच और संघर्ष ने भारत के संविधान को आकार दिया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने यह भी कहा कि जिस किसी विकास कार्य की आवश्यकता गांव में होगी, वह उसे निजी स्तर पर कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनसमूह को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम स्थल का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल उर्फ बबलू एवं उनके पिता प्रदीप जायसवाल की मंशा को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, जो ग्रामीण विकास और सामाजिक आयोजन के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
इस अवसर पर सिपाही राम, भंतेजी (बौद्ध भिक्षु), मनोहर राम प्रधान, दुखहरन राय, इंद्रजीत बिंद (मंडल अध्यक्ष), गरीब राम, मुनीब बिंद, प्रमोद राम (पूर्व प्रधान), प्रताप नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, इंदु देवी, बिनोद राम, डा. समर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम समरसता, सामाजिक एकता और संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाने के संदेश के साथ संपन्न हुआ।