गाजीपुर
विधायक सुनीता ने सर्पदंश पीड़ित परिवार को सौंपा चार लाख का चेक

गाजीपुर। जमानियां दक्षिणी मंडल के ग्राम गायघाट में सर्पदंश से मृत महिला के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस सहायता राशि का चेक निवर्तमान विधायक सुनीता सिंह ने मृतका के पति रणन्जय कुमार शर्मा को उनके आवास पर पहुंचकर सौंपा।
विधायक ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि भाजपा सरकार आपदा या आकस्मिक घटनाओं में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीति है कि ऐसे मामलों में त्वरित राहत पहुंचाई जाए ताकि शोक संतप्त परिवार को कुछ सहारा मिल सके।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप बिंद, अमित सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा, भाजपा कार्यकर्ता एवं कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। गांव में यह पहल सकारात्मक चर्चा का विषय बनी रही।