सोनभद्र
विधायक खेल महाकुंभ का समापन, पारंपरिक खेलों को बढ़ावा

सोनभद्र। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सोनभद्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर रस्साकसी की अमृत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को शील्ड तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने 698 करोड़ रुपये की लागत वाली 129 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें से 68 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनकी कुल लागत 356 करोड़ 69 लाख रुपये थी, जबकि 61 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत 341 करोड़ 45 लाख रुपये थी।मुख्यमंत्री ने विधायक खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित।
खो-खो में अल्का कुमारी, कबड्डी में साधना, बालीबाल में सोनू, कैरम में सुप्रिया सिंह, शतरंज में आयुष सिंह, अमृत खेल रस्साकसी में आलोक कुमार चतुर्वेदी, 100 मीटर दौड़ में सुमन, 200 मीटर दौड़ में अंजुला और 400 मीटर दौड़ में खुशबू को प्रथम पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नीतिशा विश्वकर्मा और रिचा त्रिपाठी को क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर पुरस्कार मिला।
विधायक सदर भूपेश चौबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 25 दिसम्बर, 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर की गई थी और अब 16 जनवरी, 2025 को इसका समापन हो रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा पारंपरिक खेलों को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस विधायक खेल कूद महाकुंभ का आयोजन किया गया।