चन्दौली
विधायक के पहल पर लटके तार को विद्युत कर्मियों ने किया ठीक

‘जयदेश’ में प्रकाशित खबर का दिखा असर
चंदौली। विगत दिनों दैनिक समाचार पत्र ‘जयदेश’ में ‘श्री महावीर मंदिर के समीप लटके विद्युत तार से दुर्घटना की संभावना प्रबल’ नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने पहल की।
विधायक के निर्देश पर विगत दिनों एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व जेई सुनील कुमार अपने सहकर्मियों संग मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीओ ने निरीक्षण कर विद्युत तार को ठीक करने का निर्देश दिया। एसडीओ के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने लटके हुए तार को दुरुस्त किया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही विधायक रमेश जायसवाल व एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया।
श्री महावीर मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सभासदपति राकेश गुप्ता ने विद्युत तार को दुरुस्त किए जाने पर नगरवासियों की ओर से विधायक रमेश जायसवाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही एसडीओ के कार्यों की सराहना की। श्री गुप्ता ने कहा कि विद्युत तार के लटके होने पर दुर्घटना की आशंका बनी थी। इसे विधायक द्वारा गंभीरता से लिया गया और उनके निर्देश पर ठीक कर दिया गया है। बताया कि एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही विद्युत पोल लगाया जाएगा।
इस मौके पर आशीष चौरसिया, अभिषेक जायसवाल, दिलीप केशरी आदि मौजूद रहे।