वायरल
विद्युत विभाग में अब नहीं चलेगी दलाली, चोरी पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ। विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही पर अब सख़्त शिकंजा कसेगा। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि विभाग में किसी भी प्रकार की दलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़ी विद्युत चोरी के मामलों में संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी। मऊ के कोपागंज क्षेत्र में सामने आई विद्युत चोरी की घटनाओं पर उन्होंने तीन दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सुनिश्चित रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए, ताकि आम जनता को गर्मी के मौसम में परेशानी न उठानी पड़े।
इस संबंध में यूपीपीसीएल के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के निर्देशानुसार पूर्वांचल में पावर ट्रांसफार्मर के फुंकने की घटनाओं पर सख़्ती से कदम उठाए गए हैं। अब तक एक्सियन, एसडीओ और जेई सहित कुल 86 कर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अन्य डिस्कॉम क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मर क्षति की जांच रिपोर्ट तलब की गई है।
आशीष कुमार गोयल ने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर जलने से बचाने के लिए 100 केवीए से अधिक क्षमता वाले सभी ट्रांसफार्मरों में फ्यूज बॉक्स लगाना अनिवार्य होगा, वहीं इससे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर कम से कम 20 प्रतिशत स्तर पर फ्यूज बॉक्स लगाया जाएगा, जिससे गर्मी के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
यह निर्देश रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए, जिसमें चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार, डीजी विजिलेंस समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी डिस्कॉम के एमडी और डायरेक्टर टेक्निकल वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।