गाजीपुर
विद्युत विभाग ने किया घरों में मीटर चेक, बिजली बिल जमा करने की अपील
नंदगंज (गाजीपुर)। जल विद्युत उपकेंद्र नंदगंज के विद्युत कर्मियों ने शुक्रवार को नंदगंज बाजार एवं नंदगंज पत्रकारपुरम में घर-घर जाकर वहां लगे मीटरों का निरीक्षण किया और वर्तमान एवं बकाया बिल शीघ्र जमा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल प्रतिमाह समय से जमा करें, जिससे लाइन अवरूद्ध होने से बचा जा सके।
इस टीम में एसएसओ गौतम कुमार, अजीत, श्याम नारायण, नईम अहमद तथा लाइनमैन सोनू कुमार और महेन्द्र प्रसाद शामिल थे।
Continue Reading
