अपराध
विद्युत विभाग के जेई के बर्ताव से उपभोक्ता क्षुब्ध
वाराणसी। विद्युत विभाग के मच्छोदारी तृतीय विद्युत उपखंड के जेई से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी क्षोभ व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जेई किसी समस्या एवं शिकायत आने पर उपभोक्ताओं से मनमानी करते हुए अभद्र व्यवहार करता है। पीड़ित उपभोक्ताओं के अनुसार विद्युत मीटर का बिल अधिक आने से एवं बंद पड़े विद्युत मीटर को चालू कराने के लिए सहयोग जब उपभोक्ताओं द्वारा जैसे ही मांगा जाता है तो वह मनमाने व्यवहार पर उतर जाता है। उपभोक्ताओं के अनुसार इस क्रम में उसके सहयोगी भी उपभोक्ताओं को मनमानी पैसा जमा करने एवं उनको जेई द्वारा धमकी दिया जाता है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ता उपभोक्ताओं में काफी क्षोभ व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों क्या ध्यान इस ओर देने की अपील करते हुए मनमानी करने वाले संबंधित जेई के बारे में जांच करने की मांग की है। इसमें जेई के निचले स्तर के कर्मचारियों की भी मिलीभगत है।