गाजीपुर
विद्युत विभाग की लापरवाही, टूटते तारों से लोगों की जान पर मंडराया खतरा

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पड़े जर्जर और गल चुके तार आए दिन टूटकर गिर रहे हैं। शुक्रवार को गुप्ता मेडिकल स्टोर के बगल की गली में जा रही विद्युत केबल गलकर टूट गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। लेकिन मरम्मत के दौरान विभाग की लापरवाही भी साफ़ नजर आई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लाइनमैन बिना किसी सुरक्षा किट, हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के सीधे सीढ़ी के माध्यम से चढ़कर तारों को जोड़ रहे हैं। यह स्थिति न सिर्फ़ कर्मचारियों के जीवन के लिए खतरनाक है बल्कि आस-पास मौजूद राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है।
बाजारवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से जर्जर तारों की समस्या बनी हुई है। आए दिन तार गलकर गिरते हैं और इससे बिजली आपूर्ति भी बाधित रहती है। लोगों ने बताया कि यदि समय रहते पुराने तार नहीं बदले गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग से तत्काल कार्रवाई कर जर्जर तारों को बदलने और मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है। सवाल यह है कि आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान को खतरे में डालती रहेगी?