Uncategorized
विद्युत विभाग की लापरवाही से रसड़ा में हाहाकार

रसड़ा (बलिया)। बलिया जिले के रसड़ा नगर में भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नगर क्षेत्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से करीब 20 से 25 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। बिजली की आंखमिचौली और कम वोल्टेज के कारण लोगों का दिन का चैन और रात की नींद दोनों छिन चुके हैं।
नगर के हास्पिटल रोड, उत्तर पट्टी, स्टेशन रोड, कोतवाली मार्ग, ब्रह्मस्थान समेत कई मोहल्लों की स्थिति बेहद दयनीय है। न तो एसी और कूलर सही ढंग से चल पा रहे हैं, और न ही पंखे पर्याप्त हवा दे रहे हैं। गर्मी के चलते रात में भी लोगों को सोना मुश्किल हो गया है।
बिजली ट्रिप होने पर पावर हाउस में तैनात कर्मी देर से प्रतिक्रिया देते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद घंटों बिजली गुल रहती है। खासकर दो नंबर फीडर में शाम सात बजे के बाद बिजली ट्रिप हो जाए तो उसे बहाल करने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है, और यह सिलसिला पूरी रात चलता है।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने बार-बार इस गंभीर समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगरवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।