Connect with us

वाराणसी

विद्युत उपकेंद्र में ब्रेकर ब्लास्ट, बिजलीकर्मी घायल

Published

on

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। सोमवार को नगर निगम स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में 11 केवी ब्रेकर के ब्लास्ट हो जाने से ड्यूटी पर तैनात विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी वीरेंद्र सिंह को तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा वाराणसी के चौकाघाट विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रेकर में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे वहां कार्यरत वीरेंद्र सिंह झुलस गए। घटना के बाद उपकेंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

इससे एक दिन पहले ही मंडुवाडीह पावर हाउस में भी विद्युत दुर्घटना हुई थी, जहां उपकरणों की खराबी के बावजूद शिकायतों को नजरअंदाज किया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों का कहना है कि पुराने उपकरणों की समय पर मरम्मत न होने के चलते यह स्थिति बनी है। वहीं, निगम प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa