मिर्ज़ापुर
विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन
मिर्जापुर। शनिवार को सेमफोर्ड स्कूल, नटवा मिर्जापुर में विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को औपचारिक रूप से जिम्मेदारियां सौंपी गईं। यह कार्यक्रम छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें डॉक्टर नेहा दुबे, विद्यालय निदेशक विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल और प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
स्वागत के क्रम में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक नृत्य से हुई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।डॉ. नेहा दुबे ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक हैं, जिससे वे भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
इसके बाद छात्र प्रतिनिधियों को बैज एवं पट्टिका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनमें स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन, सीसीए कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन आदि शामिल रहे।
प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को उनके पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई।विद्यालय के निदेशक विवेक बरनवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों से नेतृत्व के सिद्धांतों को अपनाने और अनुशासन, ईमानदारी व मेहनत को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनसे निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रेखा श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर मुदिता खरे व मंजरी खरे सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
