गाजीपुर
विद्यार्थियों ने नशा और दहेज मुक्त समाज का लिया संकल्प
जमानियां (गाजीपुर)। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्टेशन बाजार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” अभियान के साथ नशा एवं दहेज मुक्त भारत के संकल्प का भव्य आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मदन गोपाल सिंह (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान) ने छात्रों को नशे से दूर रहने, उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित होने और दहेज जैसी कुप्रथा का त्याग करने की अपील की। संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिंह ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नशा और दहेज से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के समन्वयक, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने और नशा व दहेज मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को नियमित अध्ययन करने, नशा से दूर रहने और विवाह में दहेज न लेने और न देने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन कुमार राय, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अमित कुमार, लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक डॉ. अमित कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही युवाओं को नशा और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।