Connect with us

वाराणसी

विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, सात पर मुकदमा

Published

on

वाराणसी। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक की शिकायत पर वाराणसी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि खाड़ी देशों यूएई और कतर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 22 लाख रुपये ऐंठे गए और फर्जी वीजा भी थमाया गया।

मूल रूप से गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी प्रियतोष तिवारी, जो इन दिनों पांडेयपुर के बेलवा बाबा सोयेपुर में रहते हैं, उन्होंने लालपुर-पांडेयपुर थाने में सात लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्य अमेठी के जामो रोड जगदीशपुर निवासी मुंशीर अहमद, सीतापुर के लहरपुर बेहटी निवासी पंकज कपूर और देव कपूर, महाराष्ट्र के चिकनपाडा मेल रोड निवासी मतीन रज्जाक, इकरामुद्दीन और निजामुद्दीन, तथा प्रयागराज के लाल गोपाल गंज निवासी मनोज केसरवानी ने ठगी की।

प्रियतोष ने बताया कि फरवरी 2022 में मुंशीर अहमद और मतीन से मुलाकात हुई थी। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपये ऑनलाइन और सात लाख रुपये नकद दिए गए। आरोपियों ने वीजा के फर्जी कागजात भी उपलब्ध कराए, जो जांच के दौरान जाली साबित हुए। जब रुपये वापस मांगे गए तो लखनऊ बुलाकर मुंशीर अहमद, देव कपूर, पंकज कपूर और एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page