गाजीपुर
वित्तीय अनियमितता पर ग्राम प्रधान पदमुक्त
जिलाधिकारी ने जांच में दोषी पाए जाने पर की कार्रवाई
गाजीपुर। विकासखंड कासिमाबाद के ग्राम पंचायत सनेहुआ की प्रधान संध्या देबी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पद से पदमुक्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद का भुगतान सीधे दुकानदारों के बैंक खाते में किया जाए। साथ ही, अपने सगे-संबंधियों से किसी प्रकार की खरीदारी करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
जिलास्तरीय जांच में यह पाया गया कि प्रधान संध्या देबी ने शासनादेश की अवहेलना करते हुए वित्तीय लेन-देन में अनियमितता की। कुछ कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती गई, जिससे शासन की मंशा पर आंच आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उन्हें दोषी ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस मामले में विभागीय जांच आगे भी जारी रहेगी। यदि जांच के दौरान अन्य अनियमितताएँ सामने आती हैं तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की इस सख्ती को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर तेज है।
