गाजीपुर
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया नवाचार
गाजीपुर। जनपद के मरदह स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल सेवठा सिंगेरा के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा नेता नरेंद्र नाथ सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह, भाजपा नेता प्रवीण पटवा, एस एस पब्लिक स्कूल के संस्थापक विशाल सिंह, प्रधानाध्यापक पीएम श्री विद्यालय शिव शंकर मौर्य सहित अनेक अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ग्रीन हाउस इफेक्ट, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से संचालित यंत्रों का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के एक छात्र द्वारा विकसित हेलमेट, जो पहनने पर ही बाइक स्टार्ट होने की अनूठी तकनीक पर आधारित था, विशेष आकर्षण का केंद्र बना। विशेषज्ञों ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की।
इस तरह के आयोजनों से न केवल विद्यालय में पठन-पाठन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि छात्रों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि भी विकसित होती है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बचपन से ही उत्पन्न होती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनाथ यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।